June 17, 2024

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत शकुन्तला चौहन को बनाया गया जिला कांग्रेस महासचिव

0

राजगढ़ / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत उप मंडल राजगढ़ की  निवासी शकुन्तला चौहन  को जिला कांग्रेस महासचिव  बनाया गया जिससे की पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर है  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की संतुति के उपरांत प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा द्वारा जारी अधिसूचना के तहत यह न्युक्ति की गई है| जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त जिला महासचिव ने उनके मनोनयन के लिए प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित समस्त जिला सिरमौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।

यहां जारी प्रेस बयान में उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर,उपाध्यक्ष जी आर मुसाफिर,विधायक हर्ष वर्धन चौहान, विनय कुमार ,प्रदेश महासचिव  रजनीश किमटा,अजय सोलंकी,पूर्व विधायक एवं जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर व किरनेश जंग सहित समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया है। शकुन्तला चौहन ने कहा कि उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाकर जो भरोसा कांग्रेस कमेटी ने किया है उस पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेगी  ।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के समस्त अग्रणी संगठनो के पदाधिकारियों व कार्य कर्ताओं का जहां शुभकामनाओं के लिए आभार जताया वही उन्होंने जिला के हर पार्टी कार्यकर्ता से अपील की कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों,सरकार की नाकामियों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए सहयोग करे।ताकि जिला सिरमौर को विकासात्मक दृष्टि से आगे ले जाने में पार्टी हमेशा की भांति कृतसंकल्प रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *