उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बाल आश्रम मैहला के बच्चों कों गर्म कमल तथा फल बाँटे

चम्बा / 1 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवम् अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी चंबा अपूर्व देवगन व अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा श्वेता देवगन ने साथ मिल कर बाल आश्रम मैहला के बच्चों के साथ मिलकर केक काट कर नवबर्ष की शुभकामनाएं दी l इसके साथ बच्चों को गर्म कमल तथा फल , रिफ्रेशमिनट प्रदान की l इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा अमित मेहरा , सहायक आयुक्त विकास एवं भू अधिग्रहण अधिकारी चमेरा निशांत जसवाल,रैड क्रॉस सचिव नीना सहगल , बीडीओ मैहला उपस्थित रहे l