May 19, 2024

 रैत में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित  

0

धर्मशाला / 08 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल सरकार अपनी सभी गारंटियों को चरणबद्व तरीके से पूरा करेगी। शुक्रवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही पहली गारंटी बजट में एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान कर एक लाख 30  हजार   कर्मचारियों को पेंशन दे कर पूरी की है।

उन्होंने बताया कि सरकार रोजगार की गारंटी को भी पूरा करने की दिशा में कारगर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में हजारों  पद भरे जा रहे हैं इस के लिए चयन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भारी आपदा आई है लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ का आपदा राहत पैकेज जारी कर आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान करने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहितैषी सरकार है तथा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का एक साल का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कांगड़ा जिला में आयोजित किया जा रहा है इसमें प्रदेश भर से तीस हजार से भी ज्यादा लोग शमिल होंगे। उन्होेंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाली व्यवस्था परिवर्तन के एक साल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शाहपुर विस क्षेत्र से हर पंचायत तथा हर गांव से युवा, महिलाएं तथा अन्य नागरिक बढ़चढ़ कर भाग लेंगे इस के लिए पंचायत स्तर तक कमेटियां गठित की गई हैं जो लोगों के व्यवस्थित तरीके से आने जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस अवसर पर उप मंडलधिकारी करतार चंद,तहसीलदार राकेश कुमार,खण्ड विकास अधिकारी कंवर सिंह  वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, काँग्रेस नेता ओंकार सिंह राणा, ठाकुर बरयाम सिंह,ठाकुर गबर्धन सिंह,महिला काँग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, पूर्व  ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष सुशील शर्मा,नरेश विधान रिटायर कृषि बिभाग,मास्टर बंसी लाल,मेघराज शर्मा, कैप्टन बली राम एस०टी०प्रकोष्ठ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, मदन राणा,अनूप सिंह बलोरिया,

अश्वनी चैधरी पूर्व ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, कैप्टन निर्मल भन्द्राल पूर्व सैनिक  सेल ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष, सुभाष चंद एस०सी०प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रभात चंद एस०सी०प्रकोष्ठ महासचिव, रीना पठानिया ,नम्रता चंबियाल, सूबेदार उत्तम सिंह चंबियाल, विक्रम राणा काँग्रेस सेवादल जिला यूथ  ब्रिगेड अध्यक्ष, आयुष भानु पठानिया एनएसयूआई कैम्प्स अध्यक्ष, दिव्यांश कटोच,सुषमा देवी,जानवी महाजन,संजू देवीप्रधान,चंगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह , शशिपाल शर्मा धार कंडी काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष, डॉक्टर यशपाल शर्मा,पूर्व उप  प्रधान सुदर्शन कटोच,लाल सिंह पूर्व प्रधान ओमप्रकाश गुलेरिया, विक्रम राणा,जन्म सिंह ,सुमन मेहरा लंज काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदि गणमान्य सम्मानित काँग्रेस जन मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *