May 19, 2024

पहाड़ी दिवस पर लोकनृत्य तथा वाद्य यंत्रों ने बांधा समां

0

धर्मशाला / 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग कांगड़ा द्वारा पहाडी.दिवस के उपलक्ष्य पर लोकनृत्य पारम्पारिक वेशभूषा वाद्ययन्त्र का कार्यक्रम का आयोजन सरन काॅलेज घुरकडी मटोैर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपमण्डलाधिकारी ना0 शाहपुर  द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में उपमण्डलाधिकारी ना0 शाहपुर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम  में डाॅ0 सुमन शर्मा प्रधानाचार्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुनीर नियाजी एन्ड पार्टी ने पुराने बाद्य यन्त्र बादन से कार्यक्रम की शोभा बडाई। सरस्वती स्वर संगम धर्मषाला ने कांगडा जिला का सुप्रसिद्व लोकनृत्य झमाकडा प्रस्तुत किया।

कांगडा लोक कला मंच धर्मषाला के सांस्कृतिक दल ने पहाडी गिद्दा प्रस्तुत किया। धौलाधार सांस्कृतिक कला मंच दाडनू ने गद्दी नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अन्त में जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कलाकारों गणमान्यों व श्रोताओं तथा महाविद्यालय के छात्राओं का अभिबादन किया। उपमण्डलाधिकारी ना0 शाहपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कृति हमारी अमुल्य विरासत है हमें इसे सहेजने के अथक प्रयास करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *