May 19, 2024

 हारचक्कियां क्षेत्र में 3 करोड़ 35 लाख की पेयजल योजना होगी तैयार: पठानिया

0

धर्मशाला / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मनेई, भरुपलाहड़, हारचक्कियां परगोड़, ठेहड़, तथा लपियाणा पँचायत में  पेयजल की समस्या से निजात हेतु 3 करोड़ 35 लाख की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल सके। यह जानकारी विधायक केवल पठानिया ने आज परगोड़ में जनता के द्वार कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार  ने आपदा के दौरान पूर्णतया क्षतिग्रस्त घरों के मालिक को मिलने वाली राशि को 1लाख 30 हजार से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है ।  उन्होंने कहा कि आमजन को राजस्व मामलों में शीघ्र न्याय हेतु लैंड कानून में भी संशोधन किया गया है । अब निशानदेही, इंतकाल तथा तक्सीम जैसे मामलों में समय निर्धारित किया गया है और इससे आमजन को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि कलरू रोड नजदीक वर्धन बस्ती से कैप्टन प्रेम सिंह के घर तक 500 मीटर रास्ता भी शीघ्र ही बना दिया जाएगा । नगरेटा में नाले पर एक पुली का निर्माण करवाया जाएगा तथा नरगेटा स्कूल पक्की  सड़क के गाँव तक का रास्ता भी पक्का करवाया जाएगा ताकि गाँव वासियों को आने जाने में किसी भी तरह की असुविधा न हो । इसी गाँव में वर्षाशालिका का निर्माण भी शीघ्र होगा ।

उन्होंने कहा कि लंज में फिल्टर चौंबर का निर्माण भी शीघ्र ही शुरू होगा ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी की बस गुगलाड़ा -ज्वाली वया परगोड़ से मेडिकल कॉलेज टांडा  तथा वापिस भी यहीं से चलाई जाएगी ताकि मरीजों तथा उनके रिश्तेदारों को आने जाने में किसी तरह की असुविधा न हो ।उन्होंने कहा कि परगोड़ तथा नगरेटा में चरणबद्व तरीके से सामुदायिक भवन तथा मोक्षधामों का निर्माण भी सुनिश्चित किया जाएगा तथा परगोड़ में नए हैंडपम्प भी स्थापित किये जायेंगें । इसके अतिरिक्त परगोड़ वर्षाशालिका से बरुन्दियाँ बस्ती तक रास्ते पर टाइल डाली जाएगी । उन्होंने कहा कि बरेटा-बेरिया सड़क का निर्माण भी उनकी प्राथमिकता है। परगोड़ पहुंचने पर केवल पठानिया का स्थानीय नागरिको द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमी चंद,चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजन सिंह,ओम प्रकाश गुलेरिया,विक्रम गुलेरिया, हेम राज प्रधान परगोड़,बाबा सिद्ध गोरिया कमेटी अध्यक्ष बलदेव सिंह, उपाध्यक्ष बालकृष्ण, तिलक राज प्रधान ,मंजीत राणा प्रधान, चंगर महिला  कांग्रेस अध्यक्ष सुमन बर्धन ,मलूक बर्धन,सूबेदार भीखम सिंह उप प्रधान,निशा देवी प्रधान,ठाकुर दास, विक्रम राणा,अशोक भारती, बार्ड मेंबर इंदु बाला, करनैल सिंह ,शबनम ,जोगिंदर सिंह,रमेश चंद,सोमप्रकाश,कश्मीर सिंह,मोहन लाल,संध्या देवी,शमशेर सिंह,चुनी लाल,बलदेव सिंह,विकी राणा,मलकियत सिंह,प्रभात सिंह ,नायब तहसीलदार डीसी राणा,जलशक्ति विभाग के एसडीओ अजय सोहल,डॉ रमन सिंह,एसडीओ विद्युत कुंदन सिंह,आरओ वन विभाग जोगिंदर सिंह,कृषि विभाग के अधिकारी राहुल कुमार के इलावा भू संरक्षण तथा बागवानी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *