May 18, 2024

‘जन-जन की हो यही पुकार, सौ प्रतिशत मतदान करो इस बार’

0

 भोरंज / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत वीरवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बमसन में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
 इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने ‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ नारा दिया है।

इसका मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य लोगों को चुनावी प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरुक किया और उन्हें वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। ‘जन-जन की हो यही पुकार, सौ प्रतिशत मतदान करो इस बार’ के नारे के साथ उन्होंने समस्त नागरिकों को मतदान में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने का निवेदन किया।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी बमसन हरि दास अत्री, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं बधाणी स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, राजकीय महाविद्यालय भोरंज की प्राचार्य आशा देवी, निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *