May 18, 2024

एसडीएम ने किया मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण

0

भोरंज / 19 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर करवाए जा रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत रविवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का जायजा लेने के लिए शनिवार को एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय स्वरूप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह स्थित मतदान केंद्र कड़ोह-1 और कड़ोह-2 का औचक निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने अभिहित अधिकारियों द्वारा भरे गए प्रारूपों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अभिहित अधिकारियों को अभियान के प्रत्येक दिन सायं पांच बजे तक निर्धारित अभिहित स्थानों पर उपस्थित रहने तथा सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने कहा कि एक अप्रैल 2024, एक जुलाई 2024 एवं एक अक्तूबर 2024 की अहर्ता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले युवा निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए 9 दिसंबर तक प्रारूप-6 पर अपने आवेदन अग्रिम में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।

एसडीएम ने क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के जागरुकता कार्यक्रम में भी भाग लिया और छात्र-छात्राओं को वोट के महत्व के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *