May 18, 2024

‘मिशन- 414’के तहत  सालोह में जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित

0

चंबा / 24 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश  रेपसवाल  ने आज  मतदान के महत्व और जागरूकता को लेकर  ‘मिशन- 414’के तहत  चंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र सालोह में ‘स्वीप’ (सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत आयोजित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की । 

मुकेश  रेपसवाल  ने मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी को लेकर मतदान को राष्ट्र के प्रति एक प्रमुख कर्तव्य  बताते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में  प्रत्येक वोट कीमती है। उन्होंने  लोगों से  आग्रह करते हुए कहा कि वे  लोकतंत्र  के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग  लेकर अपनी भूमिका तथा  भागीदारी  पर गर्व  अवश्य अनुभव करें। 

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि  1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा  भावी मतदाता  तथा अन्य  लोग  जो मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं वे अपना वोट अवश्य बनवा लें । मतदाता सूची में 4 मई तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।इस मौके पर एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा अरुण शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग विशेष रूप से फोकस  रख रहा है। 

उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के दौरान 60 प्रतिशत से कम मतदान  वाले  केंद्रों में ‘मिशन-414’ के अंतर्गत विशेष रूप से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि मतदान प्रतिशतता को और बढ़ाया जा सके। जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप  अरविंद सिंह चौहान  ने कार्यक्रम का संचालन करते हुएमतदान के महत्व की भी जानकारी प्रदान की। 

इस मौके पर  उपस्थित सभी स्थानीय लोगों ने मतदाता हस्ताक्षर दीवार पर हस्ताक्षर करके मतदान के साथ लोकतंत्र की मजबूती में अपने योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त  करते हुए  मतदान करने की शपथ भी ली। इस दौरान युवक मंडल, महिला मंडल के सदस्यों सहित काफी संख्या में  स्थानीय लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *