May 4, 2025

हाइट्स कंपनी के दल ने पीजीआई सैटेलाइट अस्पताल की साइट का किया निरीक्षण

0

ऊना / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

हाइट्स कंसल्टेंसी कंपनी के उपाध्यक्ष अनुराग सलवान के नेतृत्व में आज कंपनी के एक दल ने ऊना में निमार्णाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का साइट्स पर निरीक्षण किया। जिसके उपरांत आगामी निर्माणकार्याें को अमलीजामा पहनाने बारे कार्ययोजना तैयार करने का खाका तैयार किया जा सके। अनुराग सलवान ने बताया कि हाइट्स का पीजीआई के साथ अनुबन्ध 17 जून को हुआ है जिस पर 5 जुलाई से ही कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस संस्थान में निर्मित होने वाली सभी ढांचागत सुविधाओं को एक सुनियोजित व अत्याधुनिक ढंग से निर्मित किया जाना है इसके लिए सर्वप्रथम निर्माण ढांचे के डिजाइन व आर्किटैक्चुअल के चुनाव के लिए टेंडर कर दिये गये हैं, जिनकी प्रैजेंटेशन 29 जुलाई से शुरू की जाएगी तथा अगस्त माह के पहले सप्ताह तक डिजाइन का चुनाव कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण को ईपीसी मोड पर करवाया जाएगा तथा एक योजनाबद्ध तरीके से निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जा सके। 

छः माह में पूरा होगा अस्पताल का डिजाइन: डीसी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पीजीआई सेटेलाइट अस्पताल जिला ऊना के लिए ही नहीं बल्कि साथ लगते जिलों के लिए भी एक बहुत महत्वपूर्ण संस्थान है। जिसे शीघ्र तैयार करने के लिए पीजीआई द्वारा हाइट्स कंसल्टेंसी संस्था के साथ इकरार किया गया है। इसके पर प्राथमिकता के आधार पर तत्परता से कार्य किया जा रहा है तथा संस्था को छः माह के भीतर डिजाइन तैयार करने को कहा गया है।

उन्होंने बताया कि 450 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस अस्पताल भवन में ढांचागत सुविधाओं के निर्माण पर लगभग 285 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। जबकि 120 करोड़ के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाएंगे। इसके अलावा 12.50 करोड़ रूपये बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं पर व्यय होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *