June 17, 2024

3 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग जिला ऊना के हर घर में करेगा स्क्रीनिंग

0

ऊना / 31 मार्च / राजन चब्बा

पिछले कुछ दिनों में विदेशों व अन्य राज्यों से जिला ऊना में आए लोगों की पहचान व मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी हर घर की स्क्रीनिंग करेंगे, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में इस कार्य के लिए 144 सर्विलांस टीम बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर जांच करेंगी। 

बैठक में डीसी ने कहा कि स्क्रीनिंग का कार्य 3 अप्रैल से शुरू होगा जो 9 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। टीमें घर-घर जाकर कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगी जिसके बाद उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसका डाटा ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने गूगल फॉर्म तैयार किया है, जिसमें व्यक्तियों का रिकॉर्ड रहेगा। बैठक में सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, डॉ निखिल, डॉ. अजय अत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, सीडीपीओ कुलदीप दयाल तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एसके नाग सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *