May 4, 2025

मैडिकल कैंप भरमौर में 20 पूर्व सैनिकों व वीर नारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

0

भरमौर / 03 दिसंबर / महिंद्र पटियाल

जन -जातीय क्षेत्र भरमौर  में शुक्रवार उपरी चोटियों पर बर्फवारी के कारण  क्षेत्र में ठंड का आगमन  शुरू हो चुका है तो ऐसे में भरमौर में लगा मेडिकल कैंप, पूर्व सैनिकों के लिए राहत लेकर आया, करीब 2 दर्जन पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों ने शिविर का लाभ उठाया।

बताते चलें कि पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर  का आयोजन शुक्रवार को  जिला के जनजातीय मुख्यालय भरमौर में किया गया। इस एकदिवसीय शिविर में पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

कर्नल रोहित शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में डॉक्टर युक्तिधर शर्मा ने पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके अलावा सूबेदार जितेंद्र कुमार तथा लैब टेक्नीशियन जोगिंद्र सिंह शिविर के दौरान मैडिकल टीम में मौजूद रहे। शिविर के दौरान शिविर में पहुंचे लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा शुगर तथा ब्लड टेस्ट भी किए गए।

उधर कैंप में स्वास्थ्य जांच को पहुंचे ऑनरेरी कैप्टन करनैल सिंह ने जनजातीय क्षेत्र में आयोजित इस कैंप को लेकर खुशी जताई। उन्होने भारतीय सेना के डलहौजी स्टेशन के प्रशासन का आभार जताते हुए समय – समय पर ऐसे मेडिकल कैंप लगाने का आह्वान किया ताकि  जन-जातीय क्षेत्र के दूरदराज स्थित गांवों के पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को लाभ  मिल सके। 

इस बारे में जानकारी देते हुए डलहौजी कैंट स्थित सैन्य अधिकारी कर्नल रोहित शर्मा ने कहा कि भरमौर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 20लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन लोगों की शुगर तथा रक्त जांच की गई।

यहां बताते चलें कि डलहौजी स्थित सैन्य केंद्र के कर्नल रोहित शर्मा ने अपनी तैनाती के बाद उन्होने कोरोना के चलते बन्द पड़े मेडिकल कैंप न सिर्फ शुरू करवाए बल्कि नए स्थानों तक भी यह राहत पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *