विभागाध्यक्ष तय समय सीमा में सभी लंबित केसों का निपटान सुनिश्चित करें : डीसी

फतेहाबाद / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपायुक्त जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्लियरेंस कमेटी (डीएलसीसी), जिला स्तरीय शिकायत कमेटी (डीएलजीसी) व व्यापारी वर्ग जिला स्तरीय शिकायत कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न् विभागों से संबंधित 24 केसों पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष तय समय सीमा के अंतर्गत सभी लंबित केसों का निपटान सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान डीएलसीसी के सदस्य सचिव व जिला उद्योग केन्द्र के उप निदेशक जीसी लांग्यान ने विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त केसों की विस्तृत जानकारी से उपायुक्त को अवगत करवाया। बैठक में एसडीएम राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज व आनंद कुमार, डीडब्ल्यूओ लालचंद, डीटीपी मोहन सिंह, अग्निशमन अधिकारी याशिन खान, एसडीओ मानिक, श्रम विभाग से निरीक्षक कमलेश देवी, डीडीपीओ ऑफिस से एडीपीएम भूप सिंह, वन विभाग से अमीलाल, माइन व जूलोजी विभाग से राजेश कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।