May 2, 2025

राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में ब्लड टेस्ट कैंप में किए छात्राओं के एचबी टेस्ट

0

फतेहाबाद / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता की अध्यक्षता में ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में महाविद्यालय की छात्राओं के एचबी टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग और हेल्थ वैलनेस सेंटर भोडिया खेड़ा की टीमें पहुंची। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं से कहा कि हिमोग्लोबिन की कमी से बचाव के लिए आयरन युक्त खाद्य पदार्थों को भोजन में अधिक मात्रा में लेना चाहिए।
कैंप के दौरान एनएसएस प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर रमन ने छात्राओं को बताया कि हिमोग्लोबिन टेस्ट की मदद से खून में हिमोग्लोबिन के स्तर को मापा जाता है।

हिमोग्लोबिन एक प्रोटीन होता है जो फेफड़ों से शरीर के सभी भागों तक ऑक्सीजन पहुंचाता है और शरीर के सभी अंगों को ठीक रखता है। उन्होंने कहा कि शरीर में हिमोग्लोबिन की कमी होने से अनेक प्रकार के रोग हो जाते हैं। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. मोहिना, विस्तार व्याख्याता भतेरी और सारिका सहित महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *