June 2, 2024

हमीरपुर ज़िला में तीन किलोमीटर लम्बी सडक़ को आवश्यक सुधारीकरण कार्य के चलते 15 जून, 2020 तक यातायात के लिए बंद करने के आदेश

0

हमीरपुर / 9 मर्ई / एन एस बी न्यूज़

जिला दंडाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रंगस जंक् शन स्थल से बलडूहक-जीहंण-रैल तक तीन किलोमीटर लम्बी सडक़ को आवश्यक सुधारीकरण कार्य के चलते  15 जून, 2020 तक यातायात के लिए बंद करने के आदेश पारित किए हैं। आदेश के अनुसार इस दौरान यातायात को रैल-फतेहपुर वाया भूंपल सदवीं रंगस से चोड़ू वाया कंडरोला तथा सासन से पुतडिय़ाल सडक़ पर परिवर्तित  किया गया है।         

इसी प्रकार एक अन्य आदेश के अनुसार  मानपुल से भूंपल, जलाड़ी से मोनी बाबे दी कुटिया तक 3 किलोमीटर लम्बी सडक़, पुतडिय़ाल चौक से लाहड़ रत्तियां जंक् शन प्वाईंट तक अढ़ाई किलोमीटर लम्बी सडक़, नादौन-बेला अमतर-टिल्लू  2 किलोमीटर लम्बी सडक़ तथा एनएच-70 मुख्य हाईवे सडक़ से राजकीय उच्च पाठशाला कोहला तक उपरोक्त सभी सडक़ें आवश्यक सुधारीकरण कार्य के चलते 15 जून, 2020 तक यातायात के लिए बंद रहेंगी।         

इस दौरान यातायात को एनएच-70 अंब-नादौन-हमीरपुर सडक़, पटटा-जलाड़ी मान सडक़, रंगस रैल बड़ा वाया भुंपल सदवां सडक़, सुधाल से सलेहड़ सडक़, लाहड़ से रत्तियां सडक़, सासन से पुतडिय़ाल सडक़, लेबर चौक एनएच-88 जंक् शन से राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेला सडक़, जलाड़ी नादौन-सुजानपुर जंक् शन से टिल्लू सडक़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेला से टिल्लू, टिल्लू से सेरीकल्चर वाया एसडीएम कॉलोनी, एनएच-70 मुख्य  उच्च मार्ग से नादौन सडक़ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोहला से नादौन सडक़ों पर परिवर्तित किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *