May 19, 2024

उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में लेक्चरर के सीधे साक्षात्कार 6 अक्तूबर को

0

हमीरपुर / 29 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला मुख्यालय के निकट गांव नेरी में स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के तीन विषयों कृषि इंजीनियरिंग या वन इंजीनियरिंग, फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केपिंग आर्किटेक्चर और समाज शास्त्र में लेक्चरर का एक-एक पद पीरियड आधार पर भरा जाएगा। इन तीनों पदों के लिए 6 अक्तूबर को सुबह 11 बजे सीधे साक्षात्कार लिए जाएंगे।

महाविद्यालय के डीन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक नेट या सेट पास होना चाहिए। पीएचडी डिग्रीधारक  को नेट-सेट में छूट मिल सकती है। कृषि इंजीनियरिंग या वन इंजीनियरिंग में अगर कोई आवेदक पात्र नहीं पाया जाता है तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग के उम्मीदवार के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवार को प्रति घंटा 1000 रुपये और प्रतिदिन अधिकतम 3000 रुपये मानदेय मिलेगा। साक्षात्कार के समय आवेदक अपने सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां और फोटो प्रतियां साथ लाएं। साक्षात्कार के लिए किसी भी उम्मीदवार को अलग से पत्र नहीं भेजे जाएंगे और न ही साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए-डीए दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *