आरसेटी को जरूरी सावधानियों के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति
हमीरपुर / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) को जिला हमीरपुर में कुछ आवश्यक सावधानियों के साथ अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति दे दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक और पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना संकट के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा अतिरिक्त सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि पीएनबी आरसेटी को इन कैंपस और ऑफ कैंपस प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ करने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए संस्थान को सभी आवश्यक प्रबंध करने होंगे। कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार और प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग और अन्य सावधानियां बरतनी होगी। इसके अलावा आरसेटी से जुड़े सभी लोगों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप का नवीनतम वर्जन रखना होगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक और पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक को सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।