June 17, 2024

हमीरपुर जिला में बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार

0

उपायुक्त ने की जिला स्तरीय बांस विकास एजेंसी की बैठक की अध्यक्षता

हमीरपुर / 20 जनवरी / एन एस बी न्यूज़ 

राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत जिला हमीरपुर के लिए गठित जिला स्तरीय बांस विकास एजेंसी की एक बैठक आज यहां उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमें मिशन के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गयी।

इस जिला स्तरीय एजेंसी का अध्यक्ष उपायुक्त को बनाया गया है। सदस्यों के रूप में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं उप निदेशक, जिला पंचायत अधिकारी, जनजातीय विभाग के परियोजना अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक, उप निदेशक बागवानी, जिला वन अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक सरकारी तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, कृषक समितियों, स्वयं सहायता समूहों व किसान फोरम के प्रतिनिधियों को गैर-सरकारी सदस्यों के रूप में नामित किया गया है। उप निदेशक कृषि को इस समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।

गैर वन भूमि में बांस उत्पादन व इसके विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन, समन्वय व नियंत्रण इस जिला स्तरीय एजेंसी द्वारा किया जाएगा। एजेंसी उपमंडल, तहसील व खंड स्तर पर बांस उत्पादन की स्थिति, संभावना, मांग तथा अपेक्षित सहयोग के संदर्भ में बेस लाईन सर्वेक्षण करेगी। उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए किसानों व उनसे जुड़ी संस्थाओं तथा स्वयं सहायता समूहों को जोड़कर शंकुल (क्लस्टर) आधारित बाजार व उद्यम सन्निकर्ष को अपनाने पर बल दिया जाएगा।

इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए लगभग एक करोड़ चार लाख रुपए की एक कार्य योजना तैयार की गयी है। इसके अंतर्गत 40 हैक्टेयर क्षेत्र को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से सरकारी गैर वन भूमि व निजी भूमि पर उत्तम प्रजाति के बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बांस आधारित गतिविधियों जैसे प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, बांस अपशिष्ट का प्राथमिक प्रोसेसिंग इकाईयों में प्रबंधन, हथकरघा व कुटीर उद्योग, इमारती लकड़ी सहित अन्य कार्यों में बांस के उपयोग व विपणन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

बैठक में सदस्य सचिव एवं उप निदेशक कृषि डॉ. कुलदीप वर्मा सहित जिला स्तरीय एजेंसी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *