राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने को स्थानीय लोक कलाकारों के बचत भवन में 3 मार्च को होंगे ऑडिशन:- उपायुक्त

हमीरपुर / 26 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव 7 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त एवं होली उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला हमीरपुर के स्थानीय लोक कलाकार व लोक दल होली उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु 2 मार्च, 2020 तक उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्हेंने बताया कि जिला के स्थानीय कलाकारों के ऑडिशन 3 मार्च, 2020 को हमीरपुर स्थित बचत भवन में लिए जाएंगे।