May 5, 2025

खैर कटान के दौरान मिला नर कंकाल, सही पड़ताल के लिए बुलाई फॉरेंसिक टीम

0

हमीरपुर / 24 जनवरी / रजनीश शर्मा

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत पड़ते गलोट खुर्द गाँव में शुक्रवार को नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी। अधेड़ उम्र के व्यक्ति का नर कंकाल जंगल में खैर के पेड़ों के कटान के दौरान मिला। घने जंगल की झाड़ियों में इसका कंकाल मिला है।

यहां पर खैर कटान चल रहा था जिस कारण झाड़ियों तक कच्चा रास्ता बना हुआ था। झाड़ियों की कटाई के दौरान नर कंकाल दिखाई दिया। इसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान व पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में लिया। मौत के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

वहीं क़यास लगाए जा रहे हैं कि यह कंकाल रोशन लाल उम्र 65 वर्ष का है जो 3 साल पहले गलोट खुर्द गाँव से अचानक गायब हो गया। यह अविवाहित था तथा मानसिक तौर पर परेशान बताया जा रहा है। रोशन लाल का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

अधिकारिक रूप से अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि नर कंकाल रोशन लाल का ही है। फॉरेंसिक टीम के पहुँचने और जाँच के बाद ही इस नर कंकाल के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *