June 16, 2024

गुरु रविदास ने समाज को दी सही दिशा : विधायक दुड़ाराम

0

फतेहाबाद / 16 फरवरी / न्यू सुपर भारत

संत शिरोमणि गुरु रविदास ने समाज को सही दिशा देने का काम किया। उन्होंने अपनी वाणी से तत्कालीन समय में समाज में व्याप्त सामाजिक असमानता, छूआछूत व अन्य आबंडरों को मिटाने का संदेश दिया। हमेें गुरु रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।    

उक्त विचार फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने स्थानीय नागपाल चौक स्थित संत शिरोमणि रविदास समिति में गुरु रविदास महाराज की जयंती पर अनुसूचित जातियां व पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महासभा धर्मशाला के सौंदर्यकरण का उद्घाटन भी किया। उन्होंने गुरु रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किए।

उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने कर्म करते हुए परमात्मा की भक्ति करने का संदेश दिया। उन्होंने कर्म को प्रधान बताया। उन्होंने कहा कि संत रविदास एक सच्चे कर्मयोगी थे। संत गुरु रविदास का संदेश था कि हम अपने कार्य करते हुए भी परमात्मा की भक्ति कर सकते हैं, जिससे करोंड़ों पापों से मुक्ति मिलती है।

संत रविदास ने काम, क्रोध, लोभ, मोह व मदादि विचारों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने जताया कि यदि मन पवित्र है तो कठौती में गंगा प्रकट हो सकती है। वे उच्च कोटि के आदर्श व विचारक थे। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।

विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की भलाई के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का अनुसूचित जाति वर्ग व महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष ध्यान है। सामाजिक जन जागरण में संत रविदास का स्थान उच्च कोटि का है। उनकी सीख तभी चरितार्थ होगी जब उनकी एक अच्छी बात हम अपने जीवन में आत्मसात करें। उनकी वाणी आज भी समाज को नई राह दिखाती है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षित होने पर समाज, प्रदेश व देश शिक्षित होगा, जो तरक्की का आधार है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा संत महात्माओं की जयंती समारोह सरकारी तौर पर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहीदों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है। शहीदों के परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी लालचंद, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार, लेखाकार श्रवण कुमार, जगदीश शर्मा, शम्मी धींगड़ा, रामकिशन, डॉ. रामफल, सुभाष चौहान, उपास भट्टी, जसवंत कांगड़ा, सोनू कुक्कड़, महेश मेहता, सुनील चौधरी, रणजीत ओड, राकेश गम्भीर, चंद मेहता, पवन रुखाया, रमेश जोइया, विजय गोयल, राजेन्द्र प्रजापत, लक्ष्मण दास, संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास समिति के प्रधान बलविंद्र चौहान, उपप्रधान अशोक चौहान, भीम सैन, प्रवीण भुक्कल, राहुल चौपड़ा, राम सिंह, प्यारे लाल भुक्कल, ओमप्रकाश चौहान, जसवंत बराड़, रमेश, राकेश, नवीन रविदासिया, रवि, संदीप, विशाल, अनिल, जोगराज, राहुल, आत्म प्रकाश, जसवीर, कृष, राकेश बराड़, अशोक चौहान, गुरवचन, ईश्वर दास, सोमा, गेलु, चीमा, रविंद्र, संदीप बराड़, अमन बराड़ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *