गुरदासपुर सिटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने 5000 नशे के कैप्सलु तथा 700 गोलियां बरामद की ।

पठानकोट / विकास गुरदासपुर सिटी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने 5000 नशे के कैप्सलु तथा 700 गोलियां बरामद की। परंतु इस दोनों नशीले पदार्थों के तस्करों को लम्बे समय से यह समान सप्लाई करने वाला हर्ष मैडीकल स्टोर गीता भवन रोड का मालिक कंवलजीत सिंह निवासी गुरदासपुर दुकान बंद कर फरार होने में सफल हो गया।
सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह मान ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नार्कोटिक सैल गुरदासपुर में तैनात सब इन्सपैक्टर दविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते हुए झूलना महल गीता भवन रोड टी-मोड़ पर पंहुचे तो वहां पर एक मोटर साइकिल पीबी-06 आर-5292 पर सवार दो नौजवान पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगे तो पुलिस पार्टी ने उन पर काबू पाकर मुझे इस संबंधी सूचित किया। क्योंकि पार्टी को शक था कि इन नौजवानों के पास जो बैग है उसमें नशीला पदार्थ है। जिस पर सब इन्सपैक्टर ओंकार सिंह को पुलिस पार्टी के साथ मौके पर भेजा गया तथा डीएसपी नार्कोटिक सैल कुलविन्द्र सिंह को भी मौके पर बुलाया गया।
डीएसपी की मौजूदगी में जब नौजवानों से पूछताश की गई तो एक आरोपी ने अपना नाम सौरव अबरोल पुत्र कमल कुमार निवासी बाठ वाली गली गुरदासपुर तथा दूसरे ने नवदीप सिंह पुत्र सुखवंत सिंह निवासी गांव शेखुपुरा बताया। जब इनके पास मोटर साइकिल पर रखे बैग की तालाशी ली गई तो सभी पुलिस अधिकारी हैरान रह गए। उसमे बड़ी मात्रा में कैप्सुल रखे हुए थे तथा कुछ गोलियां भी थी। आरोपियों को पुलिस स्टेशन लाकर पकड़े गए समान की गिनती करने पर 50000 कैप्सुल बिना मार्का,400 गोलियां ट्रामाडोल तथा 300 गोलियां अलपाम की बरामद हुई। आरोपियों के विरुद्ध सिटी पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट अधीन केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताश में स्वीकार किया कि यह सारा नशा पूर्ति का समान उन्हें कंवलजीत सिंह निवासी गुरदासपुर करता है जिसकी गीता भवन रोड पर हर्ष मैडीकल स्टोर नाम से दुकान है। उससे यह समान हम इक्ट्ठा खरीद कर आगे नौजवानों को सप्लाई करते है तथा इससे मोटी कमाई होती है। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों आरोपियों को पुराना रिकार्ड क्या है। जबकि इनको नशा पूर्ति का समान सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी कंवलजीत सिंह फरार हो गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।