June 18, 2024

गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत हमीरपुर जिला में तीन वर्षों में साढ़े पांच करोड़ रुपए किए प्रदान, 394 पात्र परिवारों के आशियाने का सपना हुआ साकार

0

हमीरपुर  / 04 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

एक छोटा सा घर हो, रहें हम मिलकर जहां…। अपने आशियाने का सपना हर किसी परिवार का होता है। सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को इस सपने को साकार करने में कई बार पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है। इन वर्गों की कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने विभिन्न आवास योजनाओं के माध्यम से लोगों को अपना घर निर्मित करने में सहायता अनुदान प्रदान कर राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत दस हजार नए आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति के पात्र व्यक्तियों के लिए 5,100 आवास निर्मित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 3100, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत एक हजार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 800 आवास निर्मित किए जाएंगे। इस पर लगभग 160 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है।

प्रदेश में गत तीन वर्षों में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए 46 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि प्रदान कर 3,392 मकान निर्मित किए गए हैं। हमीरपुर जिला में भी विभिन्न आवास योजनाओं के अंतर्गत पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत गत तीन वर्षों में जिला में लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लगभग 400 पात्र परिवारों को लाभ सुनिश्चित हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार जिला में वर्ष 2018-19 में गृह निर्माण अनुदान योजना के अंतर्गत 89 पात्र परिवारों को मकान निर्मित करने के लिए 1,15,70,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इनमें अनुसूचित जाति के 60, जनजाति का एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 लाभार्थी शामिल हैं। वर्ष 2019-20 में 88 लाभार्थियों को गृह निर्माण के लिए 1,14,40,000 रुपए की अनुदान राशि प्रदान की गई। इनमें अनुसूचित जाति के 69, जनजाति का एक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 लाभार्थी शामिल हैं। वर्ष 2020-21 में 217 लाभार्थियों को गृह निर्माण अनुदान के रूप में 3,12,00,000 रुपए प्रदान किए गए हैं जिनमें अनुसूचित जाति के 197, जनजाति के दो तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 18 लाभार्थी शामिल हैं।

ग्राम पंचायत नेरी के बलविंदर एवं उनका परिवार गृह निर्माण को डेढ़ लाख रुपए की मदद देने के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताते हैं। उनकी ही तरह जिला में इन योजनाओं के अन्य लाभार्थियों का कहना है कि सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित तथा विभिन्न कारणों से संसाधन जुटाने में असमर्थ परिवारों के आशियाने का सपना प्रदेश सरकार की इन आवास योजनाओं के माध्यम से बखूबी साकार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *