May 1, 2025

ग्राम पंचायत मलांगण घंडीर ,झबोला , बल्हसीना के 35 कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं के परिवारों को घर द्वार पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किट का वितरण विधायक जीत राम कटवाल

0

बिलासपुर / 26 मई / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत मलांगण घंडीर ,झबोला , बल्हसीना  के 35 कोरोना  संक्रमित व्यक्तिओं  के परिवारों  को घर द्वार पर मुख्यमंत्री  होम आइसोलेशन किट का  वितरण विधायक जीत राम कटवाल   ने किया । इस अवसर  उन्होंने संक्रमित   व्यक्तियों के परिवारों का कुशल क्षेम जाना तथा उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान किया और हर संभव सहयोग देने का  आश्वासन दिया  ।

उन्होंने बताया कि   झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र  के 18 मई 2021 के बाद  सभी कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों  को मुख्यमंत्री  होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जा चुका है हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महामारी से निपटने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि  किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, कैल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट, मल्टी विटामिन और सैनिटाइजर है । किट में मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी है।

इस पुस्तिका में कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि मानसिक तनाव को कैसे दूर करें। स्वास्थ्य की निगरानी कैसे रखें। देखभालकर्ता होम आइसोलेशन पर मरीज की देखभाल कैसे करे। पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने के तरीके और जरूरी पोषण चार्ट, रिकवरी प्रक्रिया, परीक्षण चार्ट और ई. संजीवनी ओपीडी उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है। 

विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की नियमित निगरानी और फोन से संपर्क रखें। ताकि उनके स्वास्थ्य के बारे में निरंतर जानकारी मिलती रहे उन्होंने वैक्सीन प्राप्त करने और इलाज को लेकर अफवाह के प्रति शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । कटवाल ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से भी मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित बनाने को कहा ताकि ऐसे लोगों की लापरवाही से परिवार व समाज के दूसरे लोग संक्रमित न हो सकें। 

  ग्राम पंचायत मलांगण   के गांव कुठेड़ा निवासी नीकु राम  का  कोरोना से जंग लड़ते -2  शिमला में देहांत हो गया था । विधायक जीतराम कटवाल  ने   उनके पार्थिव शरीर  को कुठेड़ा तक लाने की व्यवस्था की तथा  शमशान स्थल पर  दाह संस्कार  में भी शामिल रहे ।  ग्राम पंचायत  दसलेहडा  निवासी  गोचर राजेश  कुमार आयु 44 बर्ष का  कोरोना से जंग लड़ते -2 नेर चौक में देहांत हो गया।

    विधायक   ने  राजेश कुमार के पार्थिव शरीर को नेर चौक अस्पताल से  दसलेहडा तक लाने की व्यवस्था की  सिरयाली खड्ड के किनारे स्थित शमशान स्थल पर  दाह संस्कार में भी शामिल रहे ।  उन्होंने कहा कि जल्द ही हम कोरोना माहमारी  से जीत हासिल कर लेंगे साथ मे आम जनता से अपील की है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें ओर जंहा तक सम्भव हो सके घरों में ही रहें। 

उन्होने कोरोना कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थानों में लोगों की भीड़ को रोकने तथा मास्क व पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को भी कहा ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चंदेल ,पंचायत समिति अध्यक्ष   अभिषेक चन्देल  , खण्ड  चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन ,   सम्बंधित क्षेत्रों की आशा वर्कर ,उपस्थित  थी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *