May 1, 2025

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार के निर्देशों का सख्ती से हो पालन : डीसी

0

झज्जर / 16 नवंबर / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जारी निर्देशों की झज्जर जिला में गंभीरता से अनुपालना की जा रही है। सभी एसडीएम अपने-अपने सब डिविजन में इन निर्देशों का सख्ती के पालन कराए। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए।


डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सडक़ों पर वाहनों के आवागमन को 30 प्रतिशत तक कम करने के उद्देश्य से सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है ताकि वाहनों के उत्सर्जन और वायु में धूल के कणों को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि 10/15 वर्ष से पुराने वाहनों (डीजल/पेट्रोल) की उत्सर्जन के संबंध में कड़ाई से जांच की जाएगी और तदनुसार जब्त किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के अधिकारियों को इन निर्देशों की गंभीरता से अनुपालना करने के लिए वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग ने झज्जर जिला में मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में वाहनों की जांच की व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किया।


उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय से सम्बंधित जिलों में सभी प्रकार के निर्माण और विकास गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। निर्माण गतिविधियों में प्रयोग होने वाले मैकेनाइज्ड स्टोन क्रशर और हॉट मिक्स प्लांट निर्धारित अवधि तक बंद रहने चाहिए।

कही भी खुले में कचरा या खेतों में फसल अवशेष जलते मिले तो तुरंत चालान किया जाए। नगर परिषद झज्जर के ईओ अरूण नांदल ने डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि पहले दो दिनों के भीतर झज्जर शहर में निर्माण गतिविधियों को रोकते हुए 11 चालान किए गए और 72 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। डीसी ने कहा कि अगर एक बार चालान के बावजूद कोई ऐसी गतिविधि जारी रखता है तो संबंधित व्यक्ति का दोबारा चालान किया और निर्माण स्थल को सील कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि धूल को नियंत्रित करने के लिए सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां व अतिरिक्त टैंकर के माध्यम से बहादुरगढ़ व झज्जर में पानी का छिडक़ाव कराया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त निर्देशों/अनुदेशों को लागू करने के लिए झज्जर जिला में इंसीडेंट कमांडर व्यापक जांच व निगरानी की जा रही है। डीसी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर झज्जर जिला में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।

इस अवसर पर एएसपी भारती डबास, झज्जर की एसडीएम शिखा, बेरी के एसडीएम रविंद्र कुमार व बादली के एसडीएम विशाल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *