May 18, 2024

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध : डीसी

0

झज्जर / 09 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है। इसी उद्देश्य से हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एवं उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 30 दिसंबर तक सिफारिशें मांगी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते हैं।

डीसी ने  बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं।

नकद पुरस्कार के साथ-साथ मिलेगा प्रशस्तिपत्र
इन पुरस्कारों में सुषमा स्वराज पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार तथा बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1-1 लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, लाइफ टाइम अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू (दो पुरस्कारों) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र, महिला खिलाड़ी पुरस्कार के तहत 21 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, साक्षर महिला समूह सदस्य के (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र एवं सरकारी कर्मचारी के (दो पुरस्कार) तहत 21 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र व सामाजिक कार्यकर्ता (दो पुरस्कार) के तहत 21 हजार व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट  wcdhry.gov.in/  पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *