June 17, 2024

मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में जिला से कराए अधिक पंजीकरण : CTM

0

झज्जर / 25 मार्च / न्यू सुपर भारत

आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत आम नागरिकों की लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके हुनर व रचनात्मकता को निखारने के उद्देश्य से ‘My Vote is My Future – Power of One Vote Theme’पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी उम्र के प्रतिभागी अब 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं CTM परवेश कादियान ने मतदाता जागरुकता गतिविधियों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित conference hall में जिला के सभी supervisor एवं बीएलओ की बैठक ली।


CTM ने बताया कि डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सभी supervisor व BLO अपने-अपने एरिया में मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।


उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। इसके तहत क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, video making प्रतियोगिता एवं poster design प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

प्रतिभागी अपने आवेदन ईमेल आईडी  [email protected]    पर भेज सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में विभाजित है, जिसमें क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भाग लेने से पहले प्रतिभागी  https://ecisveep-nic-in/contest/  पर विस्तृत जानकारी व नियम व शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *