June 2, 2024

घर बैठे पाएं बीपीएल प्रमाणपत्र

0

मंडी / 23 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि मंडी जिला में ई-डिस्ट्रिक्ट प्रणाली लागू से लोगों को विभिन्न नागरिक सेवाएं ऑन लाईन मिल रही हैं। इस प्रणाली के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े प्रमाण पत्र भी लोगों को घर बैठे मुहैया करवाए जा रहे हैं।

आशुतोष गर्ग ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा बीपीएल प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल और वर्ष 2016 के उपरांत दर्ज किए गए जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ऑन लाईन प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को प्रमाण पत्र की जरूरत है तो वह मकपेजतपबजण्ीचण्हवअण्पद पर ऑन लाईन आवेदन कर सकता है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को किसी कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे ही ऑन लाईन यह प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर लोगों की सहुलियत के लिए उनके घरद्वार पर सेवाएं दी जाएं ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *