गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी

अम्बाला / 11 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डीआईपीआरओं कार्यालय अम्बाला की भजन मण्डली द्वारा गांव नसीरपुर, कपूर व रत्नहेड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों बारे गीतों व रागगिनयों के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
इन कार्यक्रमों में भजन पार्टी लीडर लव कुमार, मैम्बर भजन पार्टी कर्मजीत सिंह व आनंद कुमार ने भजनों व गीतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। लव कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की गई है तथा ई सेवाओं के माध्यम से योजनाओं का लाभ ऑनलाईन माध्यम से दिया जा रहा है।
हर व्यक्ति को घर तक और घर पर ही सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है। सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और कर्मचारियों आदि हर वर्ग के लिए अनेक नये कदम उठाए हैं तथा पहले से चली आ रही योजनाओं को और अधिक कारगर ढंग से लागू किया गया है।
इस मौके पर भजन पार्टी ने सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके अलावा कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए एकल पंजीकरण सुविधा शुरू की गई है। पहले के समय में युवाओं को आवेदन पर हजारों रुपये एवं समय बर्बाद करना पड़ता था। अब एक ही पंजीकरण नौकरी का माध्यम बनेगा।
इस मौके पर भजन पार्टी ने सरकार की अन्य महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होने बताया कि स्वामित्व योजना से सम्पत्ति का मालिकाना हक मिलने से गांववासियों को जमीन की खरीद फरोख्त व उस पर ऋण लेने का अधिकार मिला है। मालिकाना हक से सम्बन्धित विवादों पर भी अंकुश लगेगा।
बॉक्स:- कार्यक्रम में भजन पार्टी द्वारा गीत के बोल मैं कि कि कम्म गणांवा हरियाणा सरकार दे, मैं सोच दे सदके जावां हरियाणा सरकार दें।
बॉक्स:- जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए प्रचार कार्यक्रम शुरू किए गये हैं। जिसके अंतर्गत विभाग की भजन मंडली गांवों मे जाकर लोगों को जहां सरकार की स्कीमों की जानकारी दे रही है वहीं पर उन्हें स्वास्थ्य संबधी जानकारी देने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही है