May 18, 2024

कृषि क्षेत्र में अधिक ऋण उपलब्ध करवाएं बैंक – अजय यादव

0

????????????????????????????????????

सोलन / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि ज़िला के समस्त बैंकों को कृषि तथा कृषि आधारित क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाना चाहिए ताकि इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से और मज़बूत बनाकर रोज़गार के बेहतर अवसर सृजित किए जा सकें। अजय यादव आज यहां ज़िला स्तरीय सलाहकार समिति की 172वीं त्रैमासिक बैठक तथा यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की अध्यक्षता कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व स्टैंड अप इंडिया योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ज़िला वासियों को अधिक से अधिक ऋण व जीवन बीमा के अंतर्गत कवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर के.सी.सी अभियान पर अधिक बल देने के निर्देश भी दिए ताकि लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बैंक वार्षिक ऋण योजना के निधारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करना सुनिश्चित बनाएं। समय पर लक्ष्य प्राप्त होने से लोगों की आर्थिक आवश्यकताएं और बेहतर तरीके से पूरी की जा सकती हैं। उन्होंने अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बांटने, कृषि औजारों के लिए ऋण प्रदान करने तथा लघु उद्योगों कों बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत सलाहकार समिति द्वारा बैंकों को ऋण प्रदान करने के लिए दिए गए लक्ष्यों की सघन समीक्षा की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यूको आरसेटी को कृषि व्यवसाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने की सम्भावनाएं तलाशनी चाहिए। यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिएं, जो युवाओं को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। यूको आरसेटी को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर तथा के.सी.सी मेलों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने भविष्य में पैकेजिंग से संबंधित प्रशिक्षण तथा वित्तीय जागरूकता साक्षरता शिविर आयोजित करवाने के निर्देश भी दिए।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक राहुल जोशी ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय कार्यशाला तथा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।बैठक में यूको बैंक की अग्रणी ज़िला प्रबंधक तमन्ना मोदगिल ने मुख्यातिथि तथा बैठक में आए अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ज़िला में 30 सितंबर, 2023 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 2,13,051 खाते खोले गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 2,53,307 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 92,857 तथा अटल पैंशन योजना से 62,831 लाभार्थी जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन ज़िला में सितंबर, 2023 तक शिशु श्रेणी के तहत 14,955 लाभार्थियों को लगभग 7,451 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 24,208 व्यक्तियों को लगभग 53,051 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 9,807 लाभार्थियों को लगभग 72,823 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

बैठक में अवगत करवाया गया कि ज़िला में सितम्बर, 2023 तक 38,344 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज़िला में दो वित्त साक्षरता केंद्र कण्डाघाट और धर्मपुर में खोले गए हैं। यहां वित्तीय संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बैठक के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।यूको आरसेटी की निदेशक शशि गर्ग ने कहा कि यूको बैंक ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) सोलन के माध्यम से जुलाई, 2023 से मार्च, 2024 तक ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, मधुमक्खी पालन डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट,

सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम, महिला टेलर, कृषि उद्यमी, जूट उत्पाद उद्यमी, सॉफ्ट खिलौने निर्माता और विक्रेता, कंप्यूटरीकृत लेखांकन, मशरूम खेती, सूक्ष्म उद्यमियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, दुकानदार बनने के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, हाउस वायरिंग तथा एलएमवी चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक व युवतियां अपनी रुचि अनुसार विषय चुनकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर ज़िला उद्योग के महाप्रबंधक सुरेन्द्र ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *