हिमाचल गृहिणी सुविधा योेजना के तहत कल्पा उप-मण्डल की 6 पंचायतों की महिलाओ को किए निःशुल्क रसोई गैसक्नैक्शन वितरित


रिकांग पिओ /19 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
उपायुक्त गोपाल चन्द ने आज यहां हिमाचल गृहिणी सुविधा योेजना के तहत कल्पा उप-मण्डल की 6 पंचायतों -पोवारी,बारंग, कल्पा, रोघी, शु़द्धारंग व पांगी की महिलाओ को निःशुल्क रसोई गैसक्नैक्शन वितरित किये । उन्होने बताया कि जिले के कल्पा तथा पूह उप-मण्डल केसभी परिवारो के पास अब रसोई गैस क्नैक्शन है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकारद्वारा आरम्भ की गई हिमाचल गृहिणी योजना का मुख्य उद्ेश्य महिला सशक्तिकरण एवंपर्यावरण संरक्षण है । उपायुक्त ने कहा कि रसोई गैस क्नैक्शनप्राप्त होने से जहा महिलाओ को ईधन की लकडी इक्टठा करने की झंझट व चुहेके धुंए से छुटकारा मिला रहा है वही वन कटान पर रोक लगने में भी सहायता मिल रहीहै । गोपाल चन्द ने इस दौरान 6 पंचायतो की 42 महिलाओ को गैस क्नैक्शन प्रदानकिये । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्तामामले किन्नौर के जिला खाद्य आपूर्तिअधिकारी ईश्वर चन्द ने बताया कि जिले मेंहिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 1076 गैस क्नैक्शन प्रदान किये जा चुके है ।उन्होने कहा कि कल्पा उप-मण्डल में 351, पूह में 361 तथा निचार उप-मण्डल में364 गैस क्नैक्शन वितरित किये जा चुके है । उन्होने बताया कि सितम्बर माह के अन्त तकनिचार उप-मण्डल के शेष बचे पात्र परिवारो को भी गैस क्नैक्शन प्रदान कियेजाएगे ।