May 14, 2025

कंट्रोल रूम व कोवा एप के आर्डर की होम डिलवरी के लिए नंगल में ऑड ईवन फार्मूले के आधार पर सुबह आठ से दो बजे तक खुलेगी राशन की दुकाने:–हरप्रीत सिंह अटवाल

0

नंगल / 11 अप्रैल / कर्ण चोपड़ा

उपमंडल प्रशासन ने क्षेत्र वासियों की सुविधाओं को देखते हुए बड़ा निर्णय लिया है जिसके तहत अब नंगल में राशन की दुकाने ऑड ईवन फार्मूले के आधार पर खुलेंगी। इस बारे में और जानकारी देते हुए एसडीएम नंगल हरप्रीत सिंह अटवाल ने कहा कि वार्ड नंबर 1, 3, 5, 7, 1, 11, 13, 15, 17 व 19 में स्थित समस्त राशन की दुकाने सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को जबकि वार्ड नंबर 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16 व 18 में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खुली रहेगी और इनका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक का होगा।उन्होने साफ शब्दों में कहा कि दुकानदार दुकान पर सामान नही बेच सकेगा और दुकानदार मात्र कंट्रोल रूम व कोवा एप पर आए आर्डर की पैकिंग कर होम डिलीवरी ही कर पाएगे।

उन्होने कहा कि इस दौरान किसी भी वार्ड के व्यक्ति दुसरे वार्ड में भी नही जा पाएगा। उन्होने कहा कि नंगल नगर कौंसिल को यह आदेश जारी कर दिया है कि वह मुनयादी करवा क्षेत्र वासियों को इसकी जानकारी मुहैया करवा दे। उन्होने कहा कि समस्त दुकानदार पंजाब सरकार की कोवा एप पर आए आर्डर पर समान को होम डिलीवरी भेजने के लिए पाबंद होंगे। उन्होने बेवजा घरों से निकल सडक़ों पर घुमने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करते पकड़े जाने पर होगी कड़ी कारवाई।

फोटो–जानकारी देते एसडीएम हरप्रीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *