June 17, 2024

उप प्रधान कपाहड़ा की कार पर किसी ने गोली मारकर किया हमला

0

घुमारवीं / 22 मार्च / सुरेंदर जमवाल

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कपाहड़ा के उप प्रधान की कार पर किसी ने चलाई!प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम  पंचायत कपाहड़ा के उप प्रधान विनय कुमार शर्मा निवासी गाँव कगड़ानी, डाकखाना कपाहड़ा, तहसील घुमारवीं, जिला-बिलासपुर शाम के समय दूध लेने अपने ताया के लड़के के घर करीब 1 किलोमीटर दूर अपनी कार न० HP23A-0959 से गया था, जब वह दूध लेकर घर की तरफ जा रहा था, तो रोपडु नामक स्थान  पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार पर गोली चलाई व कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे डांक के साथ टकरा गई ।गनियमत यह रही कि  उप प्रधान विनय कुमार शर्मा को इस हादसे में मामूली चोट लगी ।
उप प्रधान विनय कुमार शर्मा ने पुलिस थाना घुमारवीं मे तुरन्त इस घटना के बारे में सूचना दी, तथा पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर पहुंच कर, कार को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।
मामले की पुष्टि डी एस पी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल ने की है उन्होंने बताया कि पंचायत उप प्रधान की शिकायत पर आई पी सी की धारा 307 ,427 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *