कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दर्ज हो FIR

झज्जर / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि जिला के विभिन्न स्कूलों में हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में नकल पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अगर कोई नकल में शामिल मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्यवाही की जाएं।
डीसी ने कहा कि नकल से बच्चों का भविष्य खराब होता है। एक बार तो वे किसी तरह नकल का सहारा लेकर पास हो जाते हैं लेकिन जीवन की परीक्षा में हमेशा निराशा ही हाथ लगती है। ऐसे में सभी को समझना होगा कि नकल हमारे बच्चों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है और नकल रोकने के लिए सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। नकल को रोक कर बच्चों का अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने की सार्थक पहल की जा सकती है। नकल रहित परीक्षा ही बच्चों को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढऩे में मदद कर सकती है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएं और नकल रहित परीक्षा करवाना सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और अगर कोई नकल में सम्मिलित मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी सक्षम अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करें और व्यवस्थाओं का जायजा लें। परीक्षा केन्द्रों के आस पास बाहरी एवं अवांछित तत्वों का जमावड़ा ना होने दिया जाए।