June 18, 2024

शगुन योजना के तहत 57 जरुरतमंद बेटियों की शादी के लिए प्रदान की 17.67 लाख की आर्थिक सहायता

0

ऊना / 27 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर की अध्यक्षता मंे आज जिला कल्याण समिति और जिलास्तरीय निगरानी एवं समीक्षा समिति की बैठक बचत भवन ऊना में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऊना जिला में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं हेतु चालू वित्त वर्ष के लिए 24.84 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।

उन्होेंने बताया कि इस बजट में से अब तक 2468 लाभार्थियांे कोे 12.77 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ऊना जिला के लिए शगुन योजना के तहत एक करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें से 17.67 लाख रुपये खर्च करके 57 लाभार्थियो को लाभ प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शगुन योजना बीपीएल परिवार की बेटियों के लिए प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल, 2021 से शुरु की है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे माता-पिता अथवा संरक्षक या स्वयं लड़कियां जिनके माता-पिता जीवित नहीं हैं, की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऊना जिला के धुदला से 6, ऊना से 13, अंब से 22, हरोली से 13 और गगरेट से 3 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस वर्ष 69.22 लाख रुपये के आंबंटित बजट के मुकाबले 68.81 लाख रुपये खर्च करके 136 को लाभ प्रदान किया जा चुका है। मदर टैरेसा असहाय मातृ संबल योजना के तहत 39.71 लाख के आबंटित बजट को व्यय करके 2234 को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्हांेने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत 32.70 लाख के आबंटित बजट में से 1.55 लाख रुपये खर्च करके 41 को लाभ प्रदान किया जा चुका है।

बैठक में वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत ऊना जिला में लगभग 70 करोड़ रुपये व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए 57.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से प्रथम त्रैमास के अंत तक 9.65 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। 

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांगों, एकल नारी, विधवा एवं वृद्धों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए वर्ष 2021-22 में 69.70 करोड़ रुपये राशि आबंटित की गई है। उन्होंने बताया कि इस बजट में वृद्धावस्था पैंशन के लिए लगभग 46.83 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया जिसमें से 21.17 करोड़ रुपये की राशि 23749 लोगों को पैन्शन के रुप में वितरित किए जा चुके हैं।

दिव्यांग राहत भत्ते के लिए 6.41 करोड़ के आबंटित बजट में से 3.31 करोड़ रुपये 4756 लाभार्थियों को पैन्शन के रुप में वितरित किए जा चुके हंै। विधवा/एकल नारी पैन्शन के तहत 10.38 करोड़ के आबंटित बजट के मुकाबले 4.33 करोड़ रुपये 6464 लाभार्थियों को पैन्शन के तौर पर प्रदान किए जा चुके हैं।वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैन्शन के तहत 2.59 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है जिसमें से अब तक 2.55 करोड़ रुपये से 6240 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैन्शन योजना के तहत 80.82 लाख रुपये का बजट आबंटित किया गया जिसमें से 78.96 लाख रुपये से 2212 पात्रों को पैंशन प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कुष्ठ रोगी पुनर्वास भत्ता योजना के तहत 4.68 लाख रुपये के आबंटित बजट के मुकाबले अब तक 1.94 लाख रुपये व्यय करके 45 लोगों को लाभ प्रदान किया जा चुका है। 

वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांगों, एकल नारी, विधवा एवं वृद्धों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 62.24 करोड़ रुपये का बजट आबंटित किया गया था जिसमंे से लगभग 62 करोड़ रुपये खर्च करके 56880 लोगों को लाभान्वित किया गया है।उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि वे अपने-अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्राम पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करें तथा जागरुकता शिविरों में भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें।इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डाॅ अमित कुमार शर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, एएसपी प्रवीण धीमान, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल, एसडीएम अंब मनेश यादव, सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी सरवण कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *