June 17, 2024

कन्टेनमेंट जोन को किया सैनीटाइज।

0

फतेहपुर / 9 जून / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर की पंचायत जगनोली के बार्ड नम्बर 6 जहां से कोरोना पोस्टिब केस आने उपरांत प्रशासन द्बारा घोषित कन्टेनमेंट जोन को मंगलबार को फायर बिर्गेड की गाड़ी द्बारा सैनीटाइज किया गया। कन्टेनमेंट जोन को सैनीटाइज करने पहुंची फायर बिर्गेड की टीम में मोहम्मद गुलजार, केबल चन्द, रबिन्द्र कुमार ने बताया एसडीएम फतेहपुर के निर्देशों पर 10 लीटर सैनीटाइजर 600 लीटर पानी में मिक्स कर पूरे कन्टेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया है।

कन्टेनमेंट जोन को सैनीटाइज करने पहुंची टीम

इस दौरान पूर्ब पंचायत प्रधान रणबीर सिंह ने सैनीटाइज करने पहुंची टीम ब ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को हरसम्भब सहायता का आश्बासन दिया। वहीं इस मौके पर आशा बरकर्ज एबम आँगनबाड़ी कर्मियों में आशा बरकर्ज नरेश कुमारी (मनोह) , इच्छया देबी (मनोह), अंजना देबी (लोहरा ), स्वर्णा देबी (घोली), आंगनबाड़ी कर्मियो में तृप्ता (जगनोली बन) अनु बाला (जगनोली चार ) सहित अन्य ने कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाये गए बार्ड नम्बर 4, 5 व 7 के घर -घर जाकर हाऊस नम्बर लगाते हुए लोगों को मास्क का सदा प्रयोग करने से साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे प्रेरित करने के अलाबा आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने बारे जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *