जगदीश लाल बने फतेहपुर के तहसीलदार

नबनियुक्त तहसीलदार फतेहपुर जगदीश लाल
फतेहपुर / 23 सितम्बर / रीता ठाकुर
नूरपुर के खुशीनगर से सबंधित जगदीश लाल ने फतेहपुर में तहसीलदार का पद संभाल लिया है।बता दें इससे पूर्ब बह मंडी जिला के संघोल में कार्यरत थे। पद संभालने के बाद छुट्टी पर गए नबनियुक्त तहसीलदार जगदीश लाल ने फोन के माध्यम से बताया उनकी मुख्य प्राथमिकता तहसील में रुके हुए कार्यों को गति देना रहेगी, साथ ही गरीबों ब असहायों को इंसाफ दिलबाना भी उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा ।ताकि समय रहते उन्हें अपना हक मिल पाए।