June 2, 2024

सारस पार्क तो बनाया पर सुरक्षा देने भूला बिभाग

0

पल्ली क्षेत्र में बनाये गए सारस पार्क में बिचरण करता सारस का जोड़ा

फतेहपुर / 12 सितम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते  बीबीएमबी के क्षेत्र जखाड़ा- पल्ली में कुछ साल पूर्ब कायाकल्प से सुंदर दिखने बाले बिचरण करने बाले पक्षी सारस आसानी से देखे जा सकते थे लेकिन जब से उक्त क्षेत्र में गुज्जरों ने डेरे लगाने शुरू किए हैं तब से उक्त पक्षी की प्रजाति ही खत्म होती गई। जिसकों बचाने के लिये क्षेत्र के नामी पर्याबरण प्रेमी एमआर शर्मा आगे हुए ब उन्होंने बिभाग से  बिलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने की गुहार लगाई। जिस पर बन्य प्राणी बिभाग ने पल्ली क्षेत्र में दो अलग -अलग सारस पार्क बना दिये। जिनके चारों तरह करीब सात फुट गहरी खाई खोद दी जिस कारण कोई भी जानबर या अन्य जीब उस क्षेत्र में पहुंच न पाये। लेकिन बहां पर कर्मचारियों की तैनाती करना बिभाग भूल गया जिस कारण बिलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने की मुहिम को झटका लग रहा है।

पर्याबरण प्रेमी एमआर शर्मा ने बताया आजकल उक्त सारस पार्क में सारस का जोड़ा रह रहा है। जिन्होंने अंडे भी दे रखे हैं। लेकिन बिभाग की तरफ से उनकी सुरक्षा के लिये किसी भी कर्मचारी की तैनाती नही की गई है। जिसके चलते सारस के अंडों को फूटने से पहले ही किसी जानबर द्वारा फोड़ देने का डर बना रहता है। उन्होंने बिभाग से फिर निबेदन किया है कि सारस की बिलुप्त हो रही प्रजाति को बचाने के लिये वहां पर किसी कर्मचारी की तैनाती की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *