June 2, 2024

फतेहपुर -बडूखर रूट किया डायबर्ट ।

0

फतेहपुर / रीता ठाकुर


लोक निर्माण बिभाग फतेहपुर ने फतेहपुर के परोबड़ स्थित दुकानदारों को बरसात के पानी के तेज से निजात दिलबाने के लिये परोबड़ चौक पर पानी की निकासी खड्ड तक पहुचाने के लिये नाली बनबाने का काम ठेकेदार के माध्यम से शुरू करबा दिया है ।जिसके चलते आगामी करीब 20 दिनों तक फतेहपुर होकर बडूखर जाने बाले बाहनों का मार्ग बदला गया है अब बाहन फतेहपुर से तो गुजरेंगे लेकिन परोबड़ चौक से होकर नही बल्कि शिबा रिजॉर्ट के साथ लगते कच्चे मार्ग से गुजरेंगे ।

\ जानकारी देते बिभागीय जे ई एस एस कालिया ने बताया बरसात के पानी की समस्या से जूझ रहे दुकानदारों को राहत दिलबाने के लिये करीब 9 लाख रु से बनने बाली नाली का काम शुरू किया है इसलिये पुराने फतेहपुर ब बडूखर जाने बाले बाहनों का मार्ग बदला गया है अब करीब 20 दिन बाहन शिबा रिजॉर्ट के साथ लगते मार्ग से होकर गुजरेंगे ।उन्होंने बाहन चालकों ब स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है ।वहीं स्थानीय दुकानदारों ने भी पानी की निकासी के लिये निकाली जा रही नाली के लिये बिभाग का आभार भी जताया है ।


परोबड़ चौक पर पानी की निकासी के लिये निकाली जा रही नाली का युद्स्तर पर चला कार्य ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *