June 17, 2024

फ़तेहपुर प्रशासन ने प्रबासियो को बांटा राशन ।

0

प्रबासियो को राशन देते एसडीएम फ़तेहपुर

फतेहपुर / 28 मार्च / रीता ठाकुर

उपमंडल फ़तेहपुर प्रशासन की तरफ से एसडीएम फ़तेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा ने शनिबार को फ़तेहपुर के नजदीक गनोड़ में रहे करीब 14 प्रबासी परिबारों को राशन वितरित कर मानबता का संदेश दिया। इससे पूर्ब मीडिया के माध्यम से प्रशासन को जानकारी मिली थी कि कुटबासी के गनोड़ में रह रहे राजेस्थान सबंधित प्रबासी मजदूरों को अभी तक राशन नही मिल पाया है ।जिस कारण गरीब प्रबासियो के भूखे मरने की नोबत आ रही है।

राशन की किल्लत की समस्या मीडिया से रूबरू करते प्रबासी लोग

राशन की मदद मिलने से पूर्ब मीडिया से रूबरू होते प्रबासी लोगों ने बताया बो पिछले करीब 15 सालों से जहां रह रहे हैं। बताया उनकी इस अस्थाई बस्ती में करीब 14 परिबारों के बच्चों सहित लगभग 140 लोग रह रहे हैं। बताया करीब चार -पांच परिबारों को छोड़ सबके पास से राशन खत्म हो गया है। इस पर जब तहसीलदार फ़तेहपुर सुरेश कुमार के साथ बात की तो उन्होंने कहा प्रशासन ने सभी प्रबासियो की लिस्ट मंगबा ली है ब तुरन्त उन्हें राशन वितरित कर दिया जाएगा ।वहीं प्रबासियो ने राशन मिलने पर फ़तेहपुर प्रशासन के साथ -साथ मीडिया का भी आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *