जिलाधीश ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट

फतेहबाद / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिलाधीश एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में 19 व 20 सितंबर तक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने हेतू ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश ने आदेश जारी कर पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को किसान संगठनों एवं आढती एसोसिएशनों द्वारा पीपली रैली में किसानों पर हुए लाठी चार्ज व केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन अध्यादेशों के विरोध स्वरूप जिला के विभिन्न स्थानों पर रोष प्रदर्शन, धरना व रास्ते जाम किए जाने की पूरी संभावना है। इस दौरान किसानों की भीड़ में शरारती तत्वों द्वारा शामिल होकर उन्हें उकसाया जा सकता है।
जारी आदेशों में जिलाधीश डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने डीएसपी दलजीत सिंह के साथ एसडीएम कुलभूषण बंसल, डीएसपी बीरेम सिंह के साथ एसडीएम नवीन कुमार, डीएसपी अजायब सिंह के साथ डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, थाना प्रबंधक शहर फतेहाबाद के साथ विजय कुमार तहसीलदार, थाना प्रबंधक सदर फतेहाबाद के साथ डीआईसी उप निदेशक ज्ञानचंद, थाना प्रबंधक शहर टोहाना के साथ तहसीलदार प्रकाश चंद, थाना प्रबंधक सदर टोहाना के साथ बीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, थाना प्रबंधक शहर रतिया के साथ कृषि विभाग के एसडीओ सुखविदं्र सिंह, थाना प्रबंधक सदर रतिया के साथ उप तहसीलदार भजनदास, थाना प्रबंधक भट्टू कलां के साथ उप तहसीलदार राजेश गर्ग, थाना प्रबंधक भूना के साथ बीडीपीओ रवि कुमार तथा थाना प्रबंधक जाखल के साथ उप तहसीलदार रामचंद को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।