हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन

फतेहाबाद / 26 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नहला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया। हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में पेंटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली व पोस्टर मेकिंग, मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में नहला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शहीद भगत सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डायमंड स्कूल, ऑक्सफार्ड स्कूल नहला, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 1050 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की ओर से सब इंस्पेक्टर हेतराम ने विद्यार्थियों को ट्रेफिक व रोड सेफ्टी, साइबर क्राइम से बचाव बारे जागरूक किया। विद्यार्थियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों और दूसरी प्रतियोगिताओं में भी उन्हें बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के मानसिक विकास में वृद्धि होती है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण व जल संरक्षण बारे भी अपनी भूमिका निभाए। पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और जल के व्यर्थ बहाव को रोकने का भी काम करें। कार्यक्रम के दौरान एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी महत्वाकांक्षी अभियानों में अपना अपेक्षित सहयोग देते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। कार्यक्रम में बीईओ नरेंद्र शर्मा, प्राचार्य ईश्वर लोरा, डॉ. कामना सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।