डीसी मनदीप कौर स्वयं अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरी, अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

फतेहाबाद / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त मनदीप कौर ने घग्गर में बढ़ रहे जल स्तर के मद्देनजर सभी रिंग बांधों की जांच, निगरानी और मुरम्मत कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपनी-अपनी ड्यूटियों पर तैनात रहे। बाढ़ राहत कार्यों में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति नहीं दी जाएगी। उपायुक्त ने एसडीएम और जिला परिषद के सीईओ को यह भी निर्देश दिए है कि वे तत्काल प्रभाव से ठीकरी पहरा लगवाए तथा जलभराव व अन्य किसी भी प्रकार की असामान्य परिस्थिति होने पर तुरंत सूचना उपलब्ध करवाए।
उपायुक्त मनदीप कौर अधिकारियों की टीम के साथ लगातार जिला के घग्गर, रंगोई नाला व भाखड़ा नहर के दौरे पर है और वहां स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बुढ़लाडा पुल, रतिया, चिम्मो साइफन, चांदपुरा, रंगोई, जोया नाला, भाखड़ा नहर, बलियाला हैड आदि का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त मनदीप कौर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चांदपुरा साइफन पर विभाग की मशीन के साथ-साथ अन्य मशीनों को तैनात रखे और घग्गर में आने वाले जलखुम्बी सहित दूसरे प्रकार की रूकावटों को तुरंत निकाले ताकि पानी का बहाव बाहर न आए।
उन्होंने चांदपुरा साइफन के पास एक अन्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करने के आदेश दिए और कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी वहीं से ही उस काम को ऑपरेट करें।
उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला परिषद के सीईओ व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे गांवों में सरपंचों व पंचों को सक्रिय करें और असामान्य परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहे। उन्होंने कहा कि जहां जलभराव या पानी के रिसाव की समस्या है, उसकी सूचना तुरंत जिला मुख्यालय को दें ताकि समय रहते उस पर काबू पाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के साथ लगते चैनल की मजबूती सुनिश्चित की जाए। यदि कहीं भी कोई कोई कमी है तो उन तटबंधों को मजबूत बनाए जाएं व पुलों के आसपास सफाई सही ढंग से हो, ताकि इनमें पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। इसके अलावा भूमिगत पाइपों की भी विशेष निगरानी रखें, ताकि लीकेज के कारण तटबंधों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो।
इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, जगदीश चंद्र, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज सहित राजस्व, पंचायत, जन स्वास्थ्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।