शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाए : उपायुक्त मनदीप कौर

फतेहाबाद / 3 मई / न्यू सुपर भारत
जिला में स्थित सभी शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाए और पानी की निकासी के उचित प्रबंध करें। इसके साथ-साथ नागरिकों को योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ देना भी सुनिश्चित करें। ये निर्देश उपायुक्त मनदीप कौर ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में नगर निकाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने नगर परिषद व नगर पालिका द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और नागरिकों को योजनाओं व सेवाओं का लाभ देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि बरसात का पानी शहरों में किसी भी हालत में ठहराव न होने पाए, इसके लिए समुचित पानी की निकासी के प्रबंध करते हुए उचित व्यवस्था करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। इसके साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस बारे जागरूक करें। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में लगाए जा रहे अंत्योदय मेलों में नागरिकों को योजनाओं को लाभ दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हाउस टैक्स की वसूली समय पर की जाए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर दर्शन पोर्टल, एनयूएलएम, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला का स्कोर बढ़ाए। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना में जिला फतेहाबाद को प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर आने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला के चहुंमुखी विकास व अग्रणी बनाने के लिए अधिकारी आपसी तालमेल के साथ ईमानदारी से कार्य करें।इस अवसर पर जिला नगरायुक्त अजय चोपड़ा, नगराधीश सुरेश कुमार, ईओ ऋषिकेश, एमई सुमेर सिंह सहित शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।