May 5, 2025

एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह व एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने जाखल में अंत्योदय मेले का अवलोकन कर अधिकारियों को दिए निर्देश

0

जाखल / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए अंत्योदय मेलों का आयोजन कर लाभपात्रों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर लाभांवित किया जा रहा है। इसके लिए अंत्योदय मेलों का चौथा चरण शुरू किया गया है। इन मेलों में लाभार्थी परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से योग्यता के आधार पर जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारी जाएगी।

सोमवार को नगरपालिका कार्यालय जाखल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय उत्थान मेला आयोजित किया गया। इस मेले का अवलोकन अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी व एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने किया। एडीसी व एसडीएम ने मेले में लगी सभी विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन किया। एडीसी डॉ. रांगी ने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय है। यह योजना गरीब उत्थान में मिल का पत्थर साबित होगी।

सेवाभाव से कार्य करते हुए हर किसी की कठिनाई दूर करके सरकार उनके लिए आमदनी दोगुनी करने के साधन मुहैया करवाने के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवार के व्यक्ति की आमदनी को बढ़ाकर उन्हें परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और बैंकों से ऋण मुहैया करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पात्र व्यक्ति को किसी न किसी स्कीम से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *