मुख्यमंत्री घोषणा की विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा करें अधिकारी : एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी

फतेहाबाद / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे लंबित घोषणाओं को जल्द पूरा करें। विभागीय तालमेल बनाकर अधिकारी विकास परियोजनाओं को सिरे चढ़ाए। एडीसी डॉ. रांगी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि जो विकास परियोजनाएं पूरी हो गई है, उन विकास परियोजनाओं की पूरी डिटेल उन्हें भेजे और भविष्य में करवाए जाने वाले प्रोजेक्ट भी तैयार करें। जिन परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास होने हैं, उनकी रिपोर्ट भी तुरंत भेजी जाए।
एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। यदि किसी अधिकारी को किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं, ताकि मुख्यालय स्तर पर बातचीत कर उसका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने टोहाना के रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज, बस अड्डा टोहाना, चिल्ली झील फतेहाबाद, महाविद्यालय टोहाना जैसी बड़ी परियोजनाओं सहित सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायती राज, जन स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की पूरे होने और कितने प्रतिशत काम शेष रहा है, इसकी स्टेटस रिपोर्ट को अपडेट करवा लें। उन्होंने कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित पड़े हैं, उसके लिए सभी विभागाध्यक्ष अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल रखते हुए सभी अड़चनों को दूर करवाएं और यदि इसके बाद भी किसी अधिकारी को कोई दिक्कत आती है तो वे उनसे मिलें, ताकि चंडीगढ़ मुख्यालय में बात की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर गंभीरता से कार्य करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी विकास कार्य फिजिबल है उन्हें जल्द पूरा करवाएं तथा जो कार्य किसी कारण से फिजिबल नहीं है उनकी भी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करें और निर्धारित समय अवधि में विकास कार्यों को पूरा करवाए ताकि जनता को विकास कार्यों का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।
इसके साथ-साथ विकास कार्यों के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर डीडीपीओ बलजीत चहल, कार्यकारी अभियंता केसी कंबोज, देवेंद्र सिंह, मुनीष शर्मा, मनदीप बेनीवाल, अमित कौशिक, परियोजना अधिकारी जगदीश दलाल, सिविल सर्जन डॉ. सपना, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप गौरी, नगर परिषद के ईओ ऋषिकेश चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।