किसानों की गेहूं फसल का दाना-दाना खरीदेगी सरकार : सुरेंद्र लेगा

फतेहाबाद / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी, इसके लिए सभी तैयारियां है और मंडिय़ों में फसलों की खरीद जारी है। उन्होंने बताया कि रबी सीजन के दौरान गेहूं की खरीद मानदंडों में छूट देने के लिए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर छूट देने की मांग रखी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने माना है। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि लस्टर लॉस हो या टूटा गेहूं, एक-एक दाने की खरीद की जाएगी और किसानों को 72 घंटे में फसल खरीद का भुगतान शुरू कर दिया गया है। किसानों के बैंक खाते में फसल खरीद की पेमेंट की जा रही है।उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया और इसका हल करवाया है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों की बारिश से फसल खराब हो गई थी उनके लिए सरकार ने स्पेशल गिरदावरी शुरू करवाई है जिसकी रिपोर्ट आने पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है, जिसकी राजस्व विभाग द्वारा वेरिफिकेशन की जा रही है। मई माह में खराबा फसल का मुआवजा दिया जाएगा।