June 16, 2024

धन्ना भगत की जयंती को लेकर बराला ने दिया निमंत्रण

0

टोहाना / 30 मार्च / न्यू सुपर भारत

धन्ना भगत  की जयंती पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए हरियाणा सावर्जनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने अपैक्स कॉलेज में हल्के की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को हरियाणा सरकार भग्तिकाल के महान संत धन्ना भगत की जयंती नरवाना के धनोरी गांव  में धूमधाम से मनाने जा रही है जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व प्रदेश भर से बड़े बड़े नेता पहुंचेगे।  बराला ने कहा की भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी महापुरुषों की जयंती प्रदेश स्तर पर मना रही जिसके अंतर्गत धन्ना भगत की जयंती भी हरियाणा में पहली बार मनाने जा रही है।

समारोह के संयोजक सुभाष बराला ने सभी को निमंत्रण देते हुए कहा कि इस समारोह में सभी ढोल धमाके के साथ पहुंच कर महापुरषों को नमन करने का काम करे। उन्होंने कहा कि संत व महापुरुष किसी जाती व समाज के नही बल्कि सर्वसमाज की धरोहर होते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरषों की शिक्षाए समाज में आपसी भाईचारा , समरसता व प्रेम सौहार्द  लाने का कार्य करते हैं। इसलिए हमें महापुरषों को याद करना चाहिए उनके जन्मपर पर्व मनाने चाहिए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री रिंकू मान,जिला सचिव जगजीत हुड्डा,संजय रेवड़ी, वेद जांगड़ा, नप चेयरमैन नरेश बंसल, नरेंद्र बंटू, विजय शर्मा, हरविंदर लाली, परवीन गिल,  बलदेव सैनी, सुरेश बोलान, दलजीत कन्हडी, अवतार तलवाड़ा, नायब धारसूल, विजयहरि पाल पूर्व सरपंच, चरत रताखेड़ा, सुखदेव गाजूवाला, जगदीश बराला, संदीप ठरवा, सुंदरलाल सरियाना, जोरा सिंह समैन, वीरेंद्र गिल, राजबीर गिल, कृष्ण नाडोडी,

अमृतपाल बराड़, केसर चहल, जगबीर नंबरदार, कुलदीप सरपंच प्रतिनिधि डांगरा, कुलबीर बराड़, निशान पूर्व सरपंच, पवन मैहला पूर्व सरपंच, राजेश सिधानी नरेंद्र नैन, रामचंद्र डूल्ट,  रामचंद्र फौजी, भगवान दास पूर्व चेयरमैन, कुलदीप मदुआना, महेंद्र मुनिया, सुभाष बिढाईखेड़ा, भरत सिंह नांगली, सुख धारसूल, सतीश धारसूल, कुलदीप पूर्व चेयरमैन, जगमेल एमसी, अमित पारता, सेवा सिंह सैन, कृष्ण गिल, टिंकू परता, सुरेश आर्य, सिमरन पूर्व सरपंच, बलवीर पूर्व सरपंच, डॉक्टर मदन सांचला, राजकुमार शर्मा, सुरेंद्र नांगली, पवन नैन, गुरमीत धारसूल, इंदर मुंड, सुभाष मूंड, कृष्ण मेहरिया, जिले सिंह धतरवाल, बलबीर जांगड़ा आदि सभी गणमान्य टोहाना हल्के से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *