June 16, 2024

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने किया बीडीपीओ, नगर परिषद व मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण

0

फतेहाबाद / 28 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने पुराना बस अड्डा नजदीक स्थित बीडीपीओ कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय व मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त जगदीश शर्मा ने विभिन्न प्रकार की सेवाओं व सुविधाओं की पड़ताल की।उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएं और उनके साथ मधुर व्यवहार करें। प्राथमिकता के आधार पर उनके कार्य किये जायें। किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यों के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।

इस दौरान उपायुक्त जगदीश शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वित्त वर्ष में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रस्ताव सरकार के पास भेजे। उन्होंने कहा कि चल रहे विकास कार्यों को भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री प्रयोग में लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमों अनुसार कार्य करें और योजनाओं का लाभ योग्य पात्र व्यक्ति को देने में देरी ना करें। इस मौके पर बीडीपीओ सुशील मंगला, एसईपीओ ऋषि गोयल, एबीपीओ सौरभ खुराना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *