राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा में किया गया रोजगार मेले का आयोजन

फतेहाबाद / 14 मार्च / न्यू सुपर भारत
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिया खेड़ा में सोमवार को रोजगार मेले का किया गया आयोजन। आईटीआई के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि सोमवार को आईटीआई भोडिया खेड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मैसर्ज हीरो मोटोकॉर्प नीमराना, राजस्थान, मैसर्ज गोदरेज एण्ड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड मोहाली, पंजाब व मैसर्ज साई कृपा ई-उचय बाइक फतेहाबाद के प्रतिनिधियों द्वारा आईटीआई के पासशुद्धा छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 260 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें इस रोजगार मेले में मैसर्ज हीरो मोटोकॉर्प नीमराना, राजस्थान द्वारा 69 छात्रों व मैसर्ज गोदरेज एण्ड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड मोहाली, पंजाब द्वारा 70 छात्रों को अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट हेतु चयनित किया गया।