June 16, 2024

ITI छात्रों के लिए NCVT MIS Portal पर CBT परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा शुरू

0

फतेहाबाद / 8 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आईटीआई छात्रों के लिए एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर मार्कशीट वेरिफिकेशन लिंक पर रिडायरेक्ट आंसर शीट ऑप्शन उपलब्ध करवाई गई है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी सीबीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका शीट देख सकते हैं। यह सुविधा 21 दिसंबर 2021 के बाद आयोजित सीबीटी परीक्षा के लिए उपलब्ध है।

इस बारे जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोडिय़ा खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि इस के लिए पोर्टल पर छात्र के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसके माध्यम से छात्र यह देख सकता है कि उसके द्वारा अपना सीबीटी एग्जाम किस प्रकार से किया गया है। इसके माध्यम से छात्र अपने द्वारा सीबीटी एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के लिए दर्ज किए गए उत्तरों के साथ-साथ सही उत्तरों को भी देख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *